नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के आदिवासी बाहुल्य इलाके के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सुकरी में कार्यरत शिक्षक सत्यनारायण पटेल को यहां से हटाकर शिक्षा कार्यालय घोटे गांव में अटेच किया गया है।
शिक्षक पर आरोप है कि वह छात्राओं को आसाराम की पुस्तकें पढ़ाकर उनसे ध्यान करने को कहता और कमरा बंद करके अश्लील हरकतें करता था। इसकी शिकायत और जिला प्रशासन की रिर्पोट पर पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की तहकीकात करके छात्राओं को कथन लिए और आरोपी शिक्षक पर एफआईआर दर्ज की।
कलेक्टर नरेश पाल ने बताया कि जानकारी सामने आने के बाद बुधवार को आरोपी शिक्षक को उस स्कूल से हटा कर ब्लाक शिक्षा कार्यालय गोटेगांव में अटैच करने के आदेश दिए गए है। इस बीच सुकरी गांव की छात्राएं आज स्कूल नहीं गई।
छात्राओं का कहना है कि जब तक उक्त शिक्षक यहां पर रहेगा तब तक वे अपने बच्चों को स्कूल नही भेजेंगे। मामले की विवेचना करने वाली महिला पुलिस अधिकारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि उनको छात्राओं ने नौ पुस्तकें आसाराम की दी है उनको भी जब्त किया है।