अजमेर। नोएडा की कंपनी टेक महेन्द्रा ने आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के 40 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किए हैं।
टेक महेन्द्रा के बिजनस एसोसिएट गिरराज सिंह ने जानकारी दी कि कॉलेज के 40 विद्यार्थियों को कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव और बैक हैंड पदों पर जॉब ऑफ दिए गए है।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज में अब 23 नवम्बर को एचसीएल टेक तथा 25 नवम्बर को एचडीएफसी कंपनी कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आएगी।
आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि 21 नवम्बर को सुबह 9 बजे से आर्यभट्ट के सूचना केंद्र चौराहा स्थित सिटी कैम्पस में टेक महेन्द्रा कंपनी के साक्षात्कार शुरू हुए जो कि दोपहर दो बजे तक चले।
प्लेसमेंट के लिए करीब डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। विभिन्न राउण्ड में साक्षात्कार के बाद 40 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किए गए।
गौरतलब है कि टेक महेन्द्रा को नोएडा के लिए कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव और बैक हैंड पदों पर एमएससी आईटी, सीएस, बीसीए, बीबीए, एमबीए, बीए,बीकॉम और बीएससी स्नातक युवा और युवतियों की जरूरत थी।
डॉ. शास्त्री ने बताया कि आगामी 23 नवम्बर को एचसीएल टेक कंपनी तथा 25 नवम्बर को एचडीएफसी कंपनी भी कैम्पस के लिए अजमेर आ रही है। एचसीएल टेक कंपनी को भी नोएडा में जॉब के लिए सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर तथा एप्लीकेशन डवलपर पदों पर युवाओं की आवश्यकता है।
इन पदों के लिए बीटेक कम्प्यूटर साइंस, एमसीए, बीटेक इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक के लिए अजमेर नागौर व अन्य जगहों पर जॉब के लिए युवाओं की आवश्यकता है। इसमें तकनीकी ग्रेजुएट तथा बीकॉम, स्नातक आदि विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है।
आर्यभट्ट ग्रुप ग्रुप ऑफ कॉलेज की एकेडमिक हैड अति गर्ग ने बताया कि एचसीएल टेक कंपनी के एच आर आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं रिसर्च सेंटर चाचियावास परिसर में सुबह 9 बजे से साक्षात्कार लेंगे। जबकि एचडीएफसी बैंक के एच आर सिटी कैम्पस में साक्षात्कार लेंगे।
उन्होंने बताया कि कंपनी ऑन लाइन परीक्षा, तकनीकी राउण्ड और एचआर वन-टू-वन राउण्ड साक्षात्कार के बाद पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेगी। अभ्यर्थियों को कैप्पस इन्टरव्यू के लिए अपने साथ सभी दस्तावेज, पांच पासपोर्ट साइज फोटो व आधारकार्ड लाना जरूरी होगा।