नई दिल्ली (जेएनएन)। क्या आप सैमसंग स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह सबसे बेस्ट मौका है। दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया सैमसंग ऑन5 प्रो और सैमसंग ऑन7 प्रो स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है। इन फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ऑन5 प्रो की कीमत 9,190 रुपये है। वहीं, सैमसंग ऑन7 प्रो की कीमत 11,190 रुपये है। ये दोनों ही फोन्स अमेजन पर गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो पर 1,700 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह फोन 5,850 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही अमेजन इस फोन पर 5,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह इस फोन को महज 1,640 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो को पर 2,200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा ह। साथ ही 7,110 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके बाद इस फोन को 1,880 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Galaxy on7 pro और Galaxy on5 pro के फीचर्स:
कई फीचर्स इन दोनों फोन के एक जैसे हैं। दोनों ही फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन 2 जीबी रैम से लैस हैं। एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले ये हैंडसेट्स VoLte और 4जी LTE तकनीक से लैस हैं। वहीं, 16 जीबी की इंटनरल मेमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। यही नहीं, इन दोनों फोन्स में ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड दिया गया है, जिसके चलते यूजर का 50 फीसद तक का डाटा बचाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही फोन्स में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Galaxy on7 pro के फीचर्स:
5.5 इंच के एचडी डिस्पले के साथ यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन से यूजर्स 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Galaxy on5 pro के फीचर्स:
तो वहीं, इस फोन में 5 इंच के डिस्पले के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर 3475 प्रोसेसर दिया गया है। 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 से लैस है। इसके साथ ही ये फोन 2600 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन से भी यूजर्स 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।