नई दिल्ली (जेएनएन)। वेस्टर्न डिजिटल ने सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया है। यह फ्लैश ड्राइव आपके आईफोन की स्पेस के समस्या का समाधान करेगा। इस फ्लैश ड्राइव का उपयोग आप आईपैड में भी कर सकते है। जो आपके आईपैड और आईफोन की कम स्टोरेज की समस्या को दूर करेगा।
HOT NEWS UPDATE लड़कियाँ इस वीडियो ना देखें | लडक़े जरुर देखे।
बता दें कि यह ड्राइव 15GB, 32GB, 64GB और 128GB वेरिएंट में पहले से मौजूद थी, लेकिन इसकी ऑनलाइन बिक्री अब शुरू हुई है। इसे आप फ्लिप्कार्ट में 2,750 रुपये से 6,899 रुपये तक में खरीद सकते है।
HOT NEWS UPDATE जब कैमरे में कैद हुई मौत को मात देने वाली घटनाऐ देखें इस वीडियो मै
वेस्टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन के सेल्स मैनेजिंग डायरेक्टर खालिद वनी ने बताया, “स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स पहले के मुकाबले ज़्यादा कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं और हमें मालूम है कि उन्हें फिजिकल मोबाइल स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। नई सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव आईफोन और आईपैड यूजर्स को मेमोरी खत्म हुए बिना ज्यादा चीजें रिकॉर्ड करने की आजादी देती है।
HOT NEWS UPDATE इसलिए भटक रही है ओम पुरी की आत्मा, सच जानकर चौंक जाऐंगे
कंपनी ने दावा किया है कि सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव 70Mbps तक की ट्रांसफर स्पीड देती है। इसका डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि इसके लिए किसी तरह के केस को हटाने की जरुरत नही होगी। इसके एक ओर के पोर्ट को आईफोन में और दूसरे पोर्ट को USB में लगाया जा सकता है। इसमें USB 3.0 कनेक्टर है, जिससे आईफोन/आईपैड और पीसी के बीच डाटा ट्रांसफर तेजी से होता है।
HOT NEWS UPDATE शादी में जो हुआ उसे देख रह जायेंगे दंग
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE