नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुंबई हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक तकनीकी कर्मचारी सुब्रमण्यम की मौत पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है और दो हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति डी मुरुगेसन और एनएचआरसी के सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा बड़ा गंभीर व चिंता का विषय हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना दुर्घटना वश हुई लगती है लेकिन भारत के संविधान के तहत जीवन में सुरक्षा का अधिकार सभी को है।
जानकारी हो कि मुंबई हवाई अड्डे पर गत बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खिंचे चले जाने से विमान के एक तकनीकी कर्मी की मौत हो गयी थी।
घटना उस समय घटी जब छत्रपति शिवाजी घरेलू हवाई अड्डे के रनवे संख्या 28 पर हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली उड़ान संख्या एआई 619 के सह-पायलट ने गलती से इंजन शुरू करने का संकेत समझा और उसे चालू कर दिया, जिससे इंजन के करीब खड़ा कर्मचारी रवि सुब्रमण्यम इंजन में खिंचा चला गया। घटना रात करीब 8:40 बजे की है।