नई दिल्ली। भारत और फिलिस्तीन ने रमाल्लाह में एक टेक्नो पार्क (सूचना प्रौद्योगिकी हब) स्थापित करने के लिए समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किए।
पिछले वर्ष अक्टूबर में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की फिलिस्तीन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने घोषणा की थी कि भारत वहां एक टेक्नो पार्क स्थापित करने में सहायता करेगा।
इसके लिए भारत ने 12 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। यह 12 मिलियन डॉलर दो वर्षों के भीतर दिए जाएंगे।
पूरी तरह से तैयार होने के बाद इस टेक्नो पार्क में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सहूलियतें होंगी जो विदेशी कंपनियों, स्थानीय उद्योग, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों के कार्य में सहायक सिध्द होंगी।
अधिकारियों ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन फिलिस्तीन के विकास में भारत की सहायता का एक प्रतीक है जो युवा फिलिस्तीनियों को रोज़गार और व्यापार के अवसर देगा।