Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शादी में साथ आई किशोरी से गेस्ट हाउस में रेप – Sabguru News
Home India City News शादी में साथ आई किशोरी से गेस्ट हाउस में रेप

शादी में साथ आई किशोरी से गेस्ट हाउस में रेप

0
शादी में साथ आई किशोरी से गेस्ट हाउस में रेप
teenage girl raped in guest house by relative in hamirpur

 

teenage girl raped in guest house by relative in hamirpur
teenage girl raped in guest house by relative in hamirpur

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के अनुसार कानपुर के घाटमपुर निवासी मनोज शुक्ला अपने भाई की बेटी की शादी के लिए सोमवार को हमीरपुर आया था और उनके साथ रिश्तेदारी में एक 14 वर्षीय किशोरी भी आई थी।

सोमवार रात मनोज शुक्ला तथा एक अन्य युवक किशोरी को गेस्टहाउस के एक अलग कमरे में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी मनोज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।