Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिरोजाबाद : प्रेमी प्रेमिका की पिता ने की गोली मारकर हत्या – Sabguru News
Home UP Firozabad फिरोजाबाद : प्रेमी प्रेमिका की पिता ने की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद : प्रेमी प्रेमिका की पिता ने की गोली मारकर हत्या

0
फिरोजाबाद : प्रेमी प्रेमिका की पिता ने की गोली मारकर हत्या
teenage girl and youth killed by their Fathers in suspected of honour killing in Firozabad
teenage girl and youth killed by their Fathers in suspected of honour killing in Firozabad
teenage girl and youth killed by their Fathers in suspected of honour killing in Firozabad

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेमी व प्रेमिका के पिता ने दोनों की गोली मारकर हत्या करने के बाद गला रेतकर शवों को कुए में फेंक दिया और थाने में दोनों की गुमशुदगी पहले ही दर्ज करा दी।

पुलिस ने तीन दिन बाद घटना का खुलासा करते हुए दोनों के शवों को बरामद करने के साथ हत्यारोपी पिताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र का है।

गांव नगला पुरा निवासी गौरी शंकर की पुत्री प्रवेश अपने रिश्ते के भाई रवि से शादी करना चाहती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम परवान चढ गया। दोनों आपस में एक दूसरे से छिपते छिपाते मिलते रहे।

23 दिसम्बर 2016 को गौरी शंकर ने अपनी पुत्री प्रवेश को रवि के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि इसके बाद गौरी शंकर ने अपनी पुत्री प्रवेश व शिवनाथ ने अपने पुत्र रवि की गोली मारकर व गला रेतकर हत्या कर दी और दोनों शवों को कुए में डालकर धान के प्वाल से ढक दिया। इसके बाद दोनों ने ही थाने आकर प्रवेश व रवि के गायव होने की झूठी गुमशुदगी दर्ज करा दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में एसआई यश कुमार, एसआई बाबी कुमार आदि पुलिस टीम ने जब प्रेमी रवि व प्रेमिका प्रवेश की तलाश की तो कोई पता नहीं चल सका।

पुलिस को जब दोनों के प्रेम प्रसंग तथा एक ही परिवार से ताल्लुक रखने एवं परिवार द्वारा इस प्रेम प्रसंग का विरोध किये जाने की जानकारी हुई तो पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में दोनों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुये रवि व प्रवेश की हत्या कर शवों को कुए में फेंकना बताया। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के शव को बरामद कर हत्यारोपी दोनों पिताओं को अदालत में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।