Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Teenager burned alive into house by criminals in Kaushambi
Home Headlines घर के भीतर घुस कर किशोरी को जिन्दा फूंका, मौत

घर के भीतर घुस कर किशोरी को जिन्दा फूंका, मौत

0
घर के भीतर घुस कर किशोरी को जिन्दा फूंका, मौत
Teenager burned alive into house by criminals in Kaushambi
Teenager burned alive into house by criminals in Kaushambi
Teenager burned alive into house by criminals in Kaushambi

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना इलाके के सिंघिया गांव में मंगलवार देर रात एक किशोरी को उसके ही घर में घुसे तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे मिट्टी का तेल डाल कर जिन्दा जला दिया।

हैवानियत की इस घटना में किशोरी की इलाहाबाद में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी को जिन्दा जला कर मौत की नींद सुलाने की घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी अब किशोरी की लाश का पोस्ट मार्टम कराकर इस बात की तफ्तीश में जुटे हैं कि आखिर किशोरी को किन हालात में जिन्दा जलाया गया है।

किशोरी की मौत के बाद भरवारी कस्बे के सिंघिया गांव की गलियां आज सूनी पड़ी है। लोगों में खौफ इस कदर है कि लोग अपने घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

अमरनाथ के सबसे छोटे बेटे अंकित के मुताबिक उसके पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं। काम की वजह से वह इलाहाबाद से रात में वापस नहीं आ सके। मां पिछले तीन दिनों से अपने मायके खेत की फसलों को देखने गई थी।

देर रात तकरीबन 11 बजे अंकित बहन सिम्पी अपने कमरे से शौचालय की तरफ गई, तभी दूसरे कमरे में पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद अंकित को उसकी बहन घर के पीछे खेत में आग की लपटों में घिरी दिखी।

कौशाम्बी में देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस भी अब हरकत में आ गई है। इलाके की पुलिस परिवार वालों से बात के आधार पर घटना के आरोपियों को खोजने में लगी है।

इस मामले पर कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि देर रात पुलिस को एक किशोरी संदिग्ध हालात में जलती हुई मिली है। जिसे इलाज के लिए इलाहाबाद के स्वरूपरानी अस्पताल भेज गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।

किशोरी का पोस्टमार्टम कराकर घटना के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। परिवार वालों की तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें
क्राइम न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/myths-guessing-gender-pregnancy/

https://www.sabguru.com/aligarh-crime-news/

https://www.sabguru.com/jodhpur-crime-news-woman-blackmailing-by-vulgar-photos/