हैदराबाद। हैदराबाद के बाहरी इलाके में गुरुवार को एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि विमान चालक और विमान में बैठे एक अन्य शख्स को कोई चोट नहीं आई।
पुलिस ने कहा मेडचाल जिले के कीसारा मंडल (ब्लॉक) में अंकिरेड्डीपल्ली गांव के निकट दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गया।
हकीमपेट वायुसेना केंद्र से चंद मिनटों की उड़ान के बाद ही विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने एक बड़े धमाके की आवाज सुनी और अचानक विमान से आग की लपटें निकलने लगी।
उन्होंने कहा कि विमान चालक और उसके साथ विमान में सवार दूसरा शख्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही पैराशूट लेकर कूद चुके थे।