मुंबई के वोडाफोन ग्राहकों के लिए बेहतरीन ख़बर है। इस शहर के ग्राहक वोडाफोन 4जी सिम लेने पर 4 जीबी डेटा मुफ्त पाएंगे। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए जो वोडाफोन का सिम तो इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब तक 4जी नेटवर्क में अपग्रेड नहीं किया है।
कंपनी ने जानकारी दी कि 4जी सिम में अपग्रेड करने पर ग्राहक वोडाफोन के मज़बूत नेटवर्क के साथ 4 जीबी डेटा मुफ्त पाएंगे। बताया गया है कि 4जी सिम वोडाफोन स्टोर, वोडाफोन मिनी स्टोर या मल्टी ब्रांड स्टोर में उपलब्ध हैं।
4जी सिम में अपग्रेड करने के बाद वोडाफोन प्रीपेड ग्राहकों को एक बार 4 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। यह डेटा 10 दिनों के अंदर इस्तेमाल करना होगा। दूसरी तरफ, पोस्टपेड ग्राहक एक बिलिंग साइकिल के लिए 4 जीबी डेटा पाएंगे। 4जी सिम में अपग्रेड करने पर ग्राहक के डेटा बैलेंस में 4 जीबी मुफ्त डेटा जोड़ दिया जाएगा।
बता दें कि वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाएं देशभर के 17 सर्किल में उपलब्ध है। इससे पहले, वोडाफोन इंडिया ने 500 रुपये प्रतिदिन के शुल्क पर अपने उपभोक्ताओं को 45 देशों में मुफ्त इनकमिंग की सुविधा की शुरुआत की थी। इस पैक से रीचार्ज करने वाले ग्राहकों के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय आउटगोइंग कॉल का शुल्क एक रुपये प्रति मिनट होगा।