नई दिल्ली। अमरीका की अदालत में वीजा धोखाधड़ी के मामले में फंसी भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के लिए विदेश मंत्रालय की पूर्व अनुमति के बगैर एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देना काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।…
भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी खोबरागडे ने विदेश मंत्रालय की अनुमति के बगैर सोमवार को एक टीवी चैनल को साक्षात्कार दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूदीन ने मंगलवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ्रिंग में बताया कि खोबरागडे ने साक्षात्कार के लिए न तो मंत्रालय से अनुमति मांगी थी और न ही मंत्रालय ने उन्हें ऎसी अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि हालांकि खोबरागडे ने कहा है कि वह बस अपने निजी विचार ही व्यक्त कर रही थीं। प्रवक्ता ने इससे ज्यादा विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।