मुंबई। अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया का कहना है कि भारतीय टेलीविजन पर महिलाओं का दबदबा है। वह आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ में नजर आएंगी।
छोटे पर्दे पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी ने कहा कि सबसे पहले, मैं आपको बता दूं कि टेलीविजन पर हमेशा महिलाओं का दबदबा रहा है और मुझे यकीन है कि टेलीविजन महिलाओं के प्रतिनिधित्व के आधार पर दर्शकों द्वारा स्वीकार किया गया है, नहीं तो यह इतना बड़ा नहीं हो सकता था।
‘आरंभ’ में ‘शिवगामी’ कि भूमिका में होगी मधु
सोशल मीडिया पर नम्बर 1 सेलिब्रिटी बनी ‘देसी गर्ल’
हर नई चीज करने को लेकर आशंकित होती हैं प्रियंका चोपडा
मासिक धर्म शर्म की बात नहीं : एक्ट्रेस ज्योति सेठी
एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘चंद्रकांता’ का प्रीमियर 24 जून को कलर्स टेलीविजन चैनल पर होगा। इसमें उर्वशी नकारात्मक भूमिका में हैं, जो काला जादू करती है।
उर्वशी ‘कसौटी जिंदगी की’ में कमोलिका का किरदार निभाने के बाद से जाना-माना नाम बन गईं थीं। वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ की विजेता भी रह चुकी हैं।