Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
करोड़ों के जेवरातों से सजा महालक्ष्मी मंदिर, रातभर खुले रहेंगे पट – Sabguru News
Home Breaking करोड़ों के जेवरातों से सजा महालक्ष्मी मंदिर, रातभर खुले रहेंगे पट

करोड़ों के जेवरातों से सजा महालक्ष्मी मंदिर, रातभर खुले रहेंगे पट

0
करोड़ों के जेवरातों से सजा महालक्ष्मी मंदिर, रातभर खुले रहेंगे पट
temple of Goddess Mahalaxmi decorated by money and jewelry in ratlam

temple of Goddess Mahalaxmi decorated by money and jewelry in ratlam

रतलाम। दीपावली पर शहर का महालक्ष्मी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां दीवाली पर लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचेंगे।

करोड़ों रुपए के हीरों-जवाहरातों व नकद राशि से सजा महालक्ष्मी मंदिर रविवार को लक्ष्मी पूजन के अवसर पर रात भर भक्तों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे।

महालक्ष्मी के दर्शन व मंदिर की सजावट को देखने के लिए शहर के अलावा आसपास जिलों के श्रद्धालु भी आ रहे हैं। सुबह ही यहां खासी भीड़ जमा है और देर रात तक यह सिलसिला जारी रहेगा। लक्ष्मी पूजन को मंदिर में विशेष सजावट की गई है।

पं. संजय पुजारी के अनुसार दीप पर्व पर मंदिर के पट अलसुबह 4 बजे खोले गए और लक्ष्मी पूजन के बाद रातभर मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे।