बारडोली। बारडोली तहसील के हरिपुरा गांव के पास से गौरक्षकों की टीम ने शुक्रवार सुबह गौवंश भरा एक टेम्पो पकड़कर उसमे से 2 गाय और 12 बछड़ों समेत कुल 14 गौवंश आजाद कराए।
खिचाखच भरे वाहन में दो बछड़े की दम घुटने से मौत हो गई थी। टेम्पो चालक रोड पर ही वाहन छोड़कर भाग निकला। गौरक्षकों ने बारडोली पुलिस मे शिकायत दर्ज कारवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बारडोली तहसील के कड़ोद निवासी सुनील संपतलाल शाह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गायों से भरा एक टेपो मांडवी से बारडोली की और जा रहा है।
इसी सूचना के आधार पर सुनील और उनके अन्य साथियों ने कड़ोद गांव में निगरानी रखी थी। सुबह 8 बजे के आसपास एक संदिग्ध टेम्पो आते ही गौरक्षकों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन टेपो चालक तेजी से टेपो लेकर भाग निकला।
गौरक्षकों ने पीछा कर हरिपुरा गांव के पास टेम्पो को पकड़ा। लेकिन टेम्पो रुकते ही चालक उतर कर पास के खेत मे भाग गया।
गौरक्षकों ने टेम्पो मे देखा तो अंदर एक के ऊपर एक गाय और बछड़े भरे हुए थे। टेम्पो मे चारा और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी।
गौरक्षकों ने टेम्पो पुलिस चौकी पर ले जाकर पशुओं को नीचे उतारा और चारा पानी की व्यवस्था की। पुलिस ने टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।