जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उदयपुर के राजकीय महाराणा भूपाल अस्पताल के बाल चिकित्सालय में 24 घण्टे में दस बच्चों के मरने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि मई माह में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भी चिकित्सीय लापरवाही की कारण लगभग 13 बच्चे सात दिन में मारे गए थे और अब उदयपुर के राजकीय अस्पताल में दस बच्चे एक दिन में अकाल मौत के शिकार हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में संभाग मुख्यालयों पर स्थित राजकीय अस्पतालों के यह हालात है तो इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव व कस्बों के सरकारी अस्पतालों के क्या हालात होंगे?
उन्होंने कहा कि अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हुई बच्चों की मौतों को प्रदेश सरकार के स्तर पर स्वभाविक मौतें बताकर लीपापोती की गई थी जबकि न्यायालय के निर्देश पर पहुंची कमेटी व केन्द्रीय दल ने स्पष्ट रूप से चिकित्सालयों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार बताया था।