नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने मानहानि के मामले में केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अदालत ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गडकरी की ओर से दाखिल मानहानि के फौजदारी मुकदमे में अदालत के आदेश का पालन करने में विफल रहने पर यह जुर्माना लगाया गया।
मजिस्ट्रेट ने गडकरी पर दस हजार रुपए का अर्थदंड लगाते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 मार्च 2015 मुकर्रर की है। सुनवाई के दौरान गडकरी की तरफ से अदालत में पेश हुई वरिष्ठ वकील पिंकी आनंद ने अदालत को बताया कि उन्होंने केजरीवाल की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट प्रशांत भूषण को हलफनामे की प्रति 18 दिसंबर को दे दी थी, लेकिन केजरीवाल की तरफ से पेश हुए एडवोकेट ऋषीकेश ने अदालत को बताया कि उन्होंने हलफनामे की प्रति आज ही दी है। गडकरी के वकील ने मजिस्ट्रेट को बताया कि उन्होंने हलफनामा 18 दिसंबर को अदालत के रिकार्ड में दर्ज करवाया था।
भाजपा के झुग्गी झोपड़ी कलस्टर के पदाधिकारी कार्यक्रताओं सहित आप में शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हंै। आप में शामिल होने वाले नेता भाजपा के झुग्गी झोपड़ी कलस्टर के पदाधिकारी हैं। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए भाजपा पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। इस दौरान इन नेताओं को पार्टी की टोपी पहनाकर आप में शामिल किया गया।