हेन्झेन। चीन की इंटरनेट कंपनी टेन्सेंट पर चीनी नववर्ष के अवकाश के दौरान रिकॉर्ड संख्या में डिजिटल लाल लिफाफे और नकद उपहार भेजे गए हैं।
टेन्सेंट की सर्वाधिक लोकप्रिय मैसेजिंग एप वीचैट के जरिए सात से 12 फरवरी तक लगभग 32.1 अरब बार लाल लिफाफे भेजे गए।
परंपरागत रूप से चीनी लोग नववर्ष के मौके पर पैसों से भरे लाल लिफाफे दोस्तों और रिश्तेदारों को देते हैं, जिसे होंगबाओ कहा जाता है।
इंटरनेट के दौर में इंटरनेट यूजर्स टेन्सेंट, अलीबाबा, बैदू और सिना जैसी इंटरनेट कंपनियों के जरिए अपने स्मार्टफोन से साइबर रेड लिफाफे भेजते और लेते हैं। टेन्सेंट द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, इस साल 51.6 करोड़ लोगों ने लाल लिफाफे लिए-दिए।
साल 1990 के बाद पैदा हुए लोगों ने 2.6 अरब लाल लिफाफे भेजे, जो किसी भी आयुवर्ग में से सर्वाधिक बड़ी संख्या है। दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के लोगों ने सभी प्रांतों में से सर्वाधिक लाल लिफाफे भेजे।