जोधपुर। भीतरी शहर मेड़ती गेट और इसके आस पास शुक्रवार की रात को हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने पुलिस बल तैनात किया है। क्षेत्र में अब शांति बताई जा रही है।
पुलिस ने मेड़ती गेट चौकी, एटीएम में तोडफ़ोड़ व पथराव में देर रात तक दस लोगों को शांति भंग में पकड़ा है साथ ही सदर बाजार थाने में पुलिस की तरफ से 200-250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इधर पुलिस ने देर रात ही फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर हिमांशु गहलोत नाम के युवक को भी शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
सनद रहे कि शहर के भीतरी क्षेत्र मेड़ती गेट में गुरूवार की रात को एक समुदाय विशेष की तरफ से हंगामा किया गया था। बताया गया कि कोटा के किसी राजेश नाम के युवक ने एक फोटो फेसबुक पर डाली।
इसे आगे जोधपुर के हिमांशु गहलोत ने अपने दोस्तों के पास भेज दी जो आगे से आगे बढ़ती गई। इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट भी दी थी।
शुक्रवार रात को फिर मेड़ती गेट चौकी पर आरोपी की गिरफ्तारी के मांग पर हंगामा होने के साथ उपद्रवी युवकों ने पुलिस वाहन पर पथराव करने के साथ एटीएम में तोडफोड़ की। इस पर वहां पुलिस जाब्ता लगाया गया।
पुलिस ने बताया कि देर रात तक दस लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करने के साथ सदर बाजार पुलिस ने 200- 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।