अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद भवन की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के साथ ही एहतियात के तौर पर आने वाले आगंतुकों की जांच की जा रही है।
आयोग के सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि आयोग को अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा पत्र मिला था। इस दो लाइनों के पत्र में आयोग की एलडीसी परीक्षा परिणाम में देरी को लेकर आयोग भवन को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि यह पत्र बुधवार देर शाम को मिला था।
उन्होंने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर भवन की छानबीन की है और संबंधित थानाधिकारी को जांच सौप दी है।
पुलिस ने इस पत्र को गंभीरता से लिया है हालांकि पुलिस का मानना है कि यह किसी सिरफिरे की कारतूत हो सकती है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर भवन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है तथा यहां आने वाले सभी आगंतुकों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।