Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नौचंदी मेले पर आतंकी खतरे से सहमा खुफिया विभाग - Sabguru News
Home India City News नौचंदी मेले पर आतंकी खतरे से सहमा खुफिया विभाग

नौचंदी मेले पर आतंकी खतरे से सहमा खुफिया विभाग

0
नौचंदी मेले पर आतंकी खतरे से सहमा खुफिया विभाग
terror threat to meerut Nauchandi Mela
terror threat to meerut Nauchandi Mela
terror threat to meerut Nauchandi Mela

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकवाद की जड़ें मजबूत होने से यहां के सांस्कृतिक उत्सवों पर भी आतंकी खतरे का साया मंडरा रहा है।

बुलंदशहर की नुमाईश के बाद अब मेरठ का नौचंदी मेला भी आतंकी खतरे में है। इस आशंका ने खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। आतंकी खतरे से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा प्रबंध का खाका तैयार किया है।

नौचंदी मेला मेरठ का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक उत्सव है। नवरात्रों के बाद इस मेले की शुरूआत होती है। एक समय यह मेला ग्रामीण संस्कृति का ध्वजवाहक होता था। समय परिवर्तन के साथ ही मेले का स्वरूप भी बदलता चला गया है। अब यह मेला आतंकी खतरे से जूझ रहा है।

वेस्ट यूपी में आईएसआई का नेटवर्क होने के कारण खुफिया एजेंसियों ने आतंकी खतरे की आशंका जताई है और पुख्ता व्यवस्था करने की हिदायत दी है। इसके आधार पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है।

एसएसपी डीसी दुबे का कहना है कि नौचंदी मेले के लिए सुरक्षा की चाकचैबंद व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सीओ बीएस वीर कुमार को मेला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। किसी भी अवांछित घटना को रोकने की व्यवस्था की गई है।

terror threat to meerut Nauchandi Mela
terror threat to meerut Nauchandi Mela

बम डिस्पोजल दस्ते होंगे तैनात

एसएसपी डीसी दुबे के निर्देश पर पुलिस ने नौचंदी की सुरक्षा के लिए जो खाका तैयार किया है, उसमें बम डिस्पोजल स्क्वायड की भी तैनाती की जाएगी। संपूर्ण मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया है। 20 पुलिस चैकियां स्थापित की जाएगी।

प्रत्येक पुलिस चैकी पर एक दारोगा के नेतृत्व में पुलिस तैनात होगी। 12 स्थानों पर बैरियर होंगे। मेले में 15 सीसीटीवी, वाॅच टावर, गुंडा दमन दल, घुड़़सवार पुलिस तैनात की गई। फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, होमगार्ड व पीएसी तैनात की जाएगी।

सहारनपुर में भी अलर्ट जारी

वेस्ट यूपी में सालभर मेले लगने का कार्यक्रम चलता रहता है। पहले अलीगढ़, इसके बाद बुलंदशहर और वहां से मेरठ में दुकानदार आते हैं। मेरठ में नौचंदी मेले के बाद सभी दुकानदार सहारनपुर में लगने वाले ऐतिहासिक मेला गुघाल में पहुंच जाते हैं।

सहारनपुर में भी आतंकवाद की जड़े काफी मजबूत है। इसलिए मेला गुघाल पर भी आतंकी खतरे की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसियों ने शासन को भेजी अपनी रिपोर्ट में यह आशंका जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा है।