Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
terror is a weapon of cowards : home minister rajnath singh tells pakistan
Home Breaking प्रॉक्सी वॉर नहीं, दम हो तो सामने से लड़े पाक : राजनाथ सिंह

प्रॉक्सी वॉर नहीं, दम हो तो सामने से लड़े पाक : राजनाथ सिंह

0
प्रॉक्सी वॉर नहीं, दम हो तो सामने से लड़े पाक : राजनाथ सिंह
terror is a weapon of cowards : home minister rajnath singh tells pakistan
terror is a weapon of cowards : home minister rajnath singh tells pakistan
terror is a weapon of cowards : home minister rajnath singh tells pakistan

नोएडा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पकिस्तान को खुली चुनौती देते हुए कहा कि प्रॉक्सी वॉर नहीं, पाक में दम है तो वह सामने आकर युद्ध करे। उन्होंने कहा कि असली वीर वे होते हैं जो सीने की बटन खोलकर आंख में आंख डालकर लड़ते हैं।

राजनाथ सिंह आज भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 55वें स्थापना दिवस में शामिल होने नोएडा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि पड़ोसी देश कायर है, वह पीठ पीछे वार करता है।

उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश आतंकवाद का सहारा ले रहा है, प्रॉक्सी वॉर कर रहा है। लेकिन असली वीर वे नहीं होते जो प्रॉक्सी वॉर करते हैं।

असली वीर तो वो होते हैं जो सीने का बटन खोल कर आंख में आंख डाल के लड़ते हैं। गृहमंत्री ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि दम है तो दुश्मन सामने आए।

गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन और गोलीबारी जारी रही है।

गुरुवार शाम से एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी तेज कर दी गई है। हालांकि भारतीय सेना भी तगड़ा जवाब दे रही है, जिसमें पाकिस्तान को भी काफी नुकसान हुआ है।

गृहमंत्री ने भी बताया कि हमारी सेना पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी ओर से कोई पहल नहीं होगी लेकिन सीमा पर होने वाली हर घुसपैठ का हमारे जवान मजबूती के साथ जवाब देंगे।

इस अवसर पर गृहमंत्री ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि आईटीबीपी के होते हुए कोई देश भारत पर आक्रमण करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।

उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की मुस्तैदी के चलते ही सीमा उल्लंघन के मामलों में सात प्रतिशत की कमी आई है। पूर्व में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य परेड की सलामी ली।