जम्मू। पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन तथा आतंकी हमले लगातार जारी हैं।
इसी के चलते सोमवार को झेलम नदी के पास तथा श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) की इमारत से गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दी है, जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है।
इस बिल्डिंग परिसर में सुबह गोलियों की आवाज सुनी गई थी और धुआं उठता हुआ दिखाई दिया था। इस गोलीबारी में सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि पंपोर में स्थित इस इमारत के अंदर दो आतंकी छिपे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट के कैंपस में बनी एक इमारत में आग भी लग गई है। सुरक्षा बलों को मौके पर बुला लिया गया हैै।
हमले की खबर मिलते ही सेना ने बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया है और यहां से लगातार धमाके और फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। सेना और पुलिस ने हॉस्टल की घेराबंदी कर रखी है। आतंकियों की तलाश जारी है।