पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों ने एक बार फिर कहर ढाया है। इस बार आतंकियों ने पेशावर के पास स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हमला बोला।
आठ से दस की संख्या में आतंकी यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर गए और खबर है कि करीब 70 छात्रों के सिर में गोली मार दी। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि होना बाकी है। हमले के मद्देनजर पेशावर में एलआरएच और अन्य अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
चारसदा के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकी यूनिवर्सिटी के पिछले गेट से परिसर में दाखिल हुए थे। हमला शुरू होते ही छात्रों में अफरातफरी मच गई।
बचाए गए छात्रों का कहना है कि कैंपस में मौजूद छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाबल रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार अबतक 2 आतंकी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं तथा मुठभेड अभी जारी है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।
बुधवार सुबह पेशावर से करीब 40 किमी दूर चारसद्दा स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी में अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई पडी। इसके साथ ही परिसर में धमाकों की गूंज भी सुनी गई। हमले के वक्त यूनिवर्सिटी कैंपस में लगभग 3600 छात्र मौजूद थे। .
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और यूनिवर्सिटी कैंपस को चारों तरफ से घेर लिया। बाद में सेना को भी बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकी हॉस्टल में छिपे हैं तथा उनकी संख्या के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
बुधवार को ही यूनिवर्सिटी में एक मुशायरा का आयोजन होना था, जिसके लिए कई मेहमान बाहर से आए हुए हैं। वे भी अभी भीतर ही फंसे हैं। सुरक्षा बल छात्रों, अध्यापकों और स्टॉफ के साथ साथ मेहमानों को भी सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।