इस्लामाबाद। लश्कर ए तैयबा के सरगना आतंकी हाफिज मोहम्मद सईद को पकड़कर सजा देने के बजाय पाकिस्तान सरकार ने उसकी सुरक्षा में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। हाफिज लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। सरकार ने उसके सुरक्षा गार्डों की संख्या पहले की तुलना में दोगुने से ज्यादा कर दी है।
इस संबंध में बुधवार को पाक मीडिया से आई खबरों की माने तो सरकार ने भारत विरोधी इस आतंकवादी को अपनी ओर से दी जाने वाली सुरक्षा के इंतजामात में चाकचौबंद व्यवस्था की एक नए सिरे से समीक्षा करते हुए उसे ओर कड़ा कर दिया है। यह सुरक्षा हाफिज मोहम्मद सईद के घर और जमात उद दावा के मुख्यालय पर की गई है।
मीडिया रपटों के मुताबिक लाहौर के जौहर टाउन के ई ब्लाक स्थित उसके घर पर 48 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनकी यह ड्यूटी यहां 16-16 सुरक्षाकर्मियों की तीन पालियों में लगाई गई है। वहीं इस लश्कर प्रमुख के घर से 300 मीटर दूर चार बैरीकेड लगाए गए हैं। इसके अलावा जमात उद दावा के हथियारबंद लोग भी सईद की हिफाजत में तैनात किए गए हैं।
बताया जाता है कि उसकी जान के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह सुरक्षा बढ़ाई है। जबकि इस आतंकी के बारे में यह भी एक सच है कि संयुक्त राष्ट्र, अमरीका और भारत समेत कई देशों के सईद पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अमरीका ने सईद के सिर दस लाख डॉलर का इनाम रखा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी उसके संगठन को दिसंबर 2008 में आतंकी संगठन और सईद को वांछित आतंकी घोषित किया गया था।