Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टेस्ला ने मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार की पहली खेप खरीदारों को सौंपी - Sabguru News
Home Business Auto Mobile टेस्ला ने मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार की पहली खेप खरीदारों को सौंपी

टेस्ला ने मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार की पहली खेप खरीदारों को सौंपी

0
टेस्ला ने मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार की पहली खेप खरीदारों को सौंपी
Tesla boss Elon Musk hands over first Model 3 electric cars to buyers
Tesla boss Elon Musk hands over first Model 3 electric cars to buyers
Tesla boss Elon Musk hands over first Model 3 electric cars to buyers

लॉस एंजिलिस। अमरीका की लक्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने कंपनी के कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट विनिर्माण संयंत्र में मॉडल 3 के पहले 30 खरीदारों को उनकी कार की चाबियां सौंप दी है।

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि शुक्रवार की रात हुए इस आयोजन ने सस्ती इलेक्ट्रिक कार का सपना साकार किया है।

टेस्ला की पहली तीन कारें द रोडस्टर, मॉडल एस और मॉडल एक्स काफी महंगी थी, जिनकी कीमतें एक लाख डॉलर से अधिक थी।

अब कंपनी ने मॉडल 3 निकाला है जिसकी कीमत 35,000 डॉलर से शुरू होती है। टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के मुताबिक इससे इलेक्ट्रिक कार को अपनाने में तेजी आएगी।

उन्होंने मीडिया से कहा कि यह टेस्ला के लिए महान दिन है.. हमारा लक्ष्य केवल महंगी कारें बनान कभी नहीं रहा। हम ऐसी कारें बनाना चाहते हैं, जिसे हर कोई खरीद सके।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जिन ग्राहकों ने मॉडल 3 का प्रीऑर्डर दिया है उन्हें यह गाड़ी साल 2018 के अंत तक मिलेगी।