Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
test cricket returns to Wankhede after emotional Sachin tendulkar farewell
Home Breaking वानखेड़े पर 27 सालों में पहली बार बिना सचिन उतरी भारतीय टीम

वानखेड़े पर 27 सालों में पहली बार बिना सचिन उतरी भारतीय टीम

0
वानखेड़े पर 27 सालों में पहली बार बिना सचिन उतरी भारतीय टीम
test cricket returns to Wankhede after emotional Sachin tendulkar farewell
test cricket returns to Wankhede after emotional Sachin tendulkar farewell
test cricket returns to Wankhede after emotional Sachin tendulkar farewell

मुम्बई। पिछले 27 सालों में गुरुवार को पहली बार वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर भारतीय टीम बिना सचिन तेंदुलकर के उतरी।

सचिन ने साल 1989 में टेस्ट पदार्पण किया था जबकि साल 1993 में वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर वह पहली बार खेले। सचिन ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी वानखेड़े मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

उसके बाद आज पहला मौका है जब भारतीय टीम यहां बिना सचिन के उतरी। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मुकाबलों में 53 के लाजवाब औसत से 15921 रन बनाए जिसमें उनके नाम 51 शतक हैं।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच मुम्बई में खेला जा रहा है। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। चौथे टेस्ट मैच में जीत या ड्रॉ से वह श्रृंखला का विजेता बन जाएगा।