पटना/गया। भारत के तीन दिवसीय दौरे के आए थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा अपने बिहार के गया पहुंचे हैं। पीएम बोध गया स्थिति महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की।
प्रधानमंत्री अपनी पत्नी एसोसिएट प्रोफेसर नरापोर्न चान ओ चा के साथ महाबोधि वृक्ष के नीचे 40 मिनट तक ध्यान किया। उनके साथ नौ मंत्री सहित 54 सदस्यीय शिष्टमंडल भी गया पहुंचा है।
महाबोधि टेंपल के नीचे ध्यान लगाने के बाद थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत-चान-ओ-चा ने अपनी अनुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि बोधगया आना जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा रहा। इसकी अनुभूति बयां नहीं कर सकता। एक बुद्धिस्ट के रूप में महाबोधि टेंपल आकर धन्य हो गया। आतिथ्य के लिए भारतीय अधिकारियों और महाबोधि टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के लोगों का आभार प्रकट करता हूं।
महाबोधि टेंपल में पूजा-अर्चना और ध्यान लगाने के बाद प्रधानमंत्री रॉयल थाई मॉनेस्ट्री गये। यहां अपने देश के सभी बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की। साथ ही मॉनेस्ट्री के लिए नये द्वार की आधारशिला भी रखी। उन्होंने मॉनेस्ट्री का मुआयना भी किया।
अपने भारत दौरे के आखिरी दिन थाईलैंड के प्रधानमंत्री का स्पेशल चार्टर्ड प्लेन शनिवार की सुबह करीब पौने दस बजे गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां मगध रेंज के कमिशनर लियान कूंगा, जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने आगवनी की। एक बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान थाईलैंड के लिए रवाना हो गया।