मुंबई। मुंबई के ठाणे जिले के ठाकुर्ली इलाके में तीन मंजिला भवन-मातृछाया के ढह जाने से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और बारह से अधिक लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं।
एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग राहत और बचाव के काम में लगे हैं। बचाव दल अभी तक कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे हैं।
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पचास साल पुरानी बिल्डिंग में छह-सात परिवार रहते थे। भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ।
बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। पुलिस ने बताया कि मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आपदा-राहत में दमकल की चार गाड़ियां लगी हुई हैं।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार करीब रात 11 बजे मातृछाया नामक पचास साल पुरान इमारत ढह गई।