Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पापा बनने से तौबा : अंकित बाथला ने छोड़ा ‘थपकी प्यार की’ – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood पापा बनने से तौबा : अंकित बाथला ने छोड़ा ‘थपकी प्यार की’

पापा बनने से तौबा : अंकित बाथला ने छोड़ा ‘थपकी प्यार की’

0
पापा बनने से तौबा :  अंकित बाथला ने छोड़ा ‘थपकी प्यार की’
thapki pyar ki : unhappy with track, ankit bathla aka dhruv to quit
thapki pyar ki : unhappy with track, ankit bathla aka dhruv to quit
thapki pyar ki : unhappy with track, ankit bathla aka dhruv to quit

मुंबई। थपकी प्यार की शो में ध्रुव का किरदार निभा रहे अंकित बाथला के बारे में खबर है कि वे इस शो से अलग हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उनके अलग होने की वजह ये बताई गई है कि शो में उनके रोल में पिता वाला ट्रैक शुरू होना था, जिसके लिए अंकित तैयार नहीं थे।

वे परदे पर भी पापा बनने को अभी तैयार नहीं है, इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। लीप के बाद शो में अंकित को पांच साल के बेटे के पापा का रोल करना था, जिसके लिए वह नहीं माने।

यहां तक कि उनको अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए वक्त दिया गया, लेकिन वे नहीं माने। अब चर्चा है कि इस रोल में किसी नए कलाकार को कास्ट करने की कवायद शुरू हो गई है।