Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
The bomb disposal squad joined for the first time in Pakistan
Home World Asia News पाक में बम निरोधक दस्ते में शामिल हुए पहली बार महिला

पाक में बम निरोधक दस्ते में शामिल हुए पहली बार महिला

0
पाक में बम निरोधक दस्ते में शामिल हुए पहली बार महिला
The bomb disposal squad joined for the first time in Pakistan
The bomb disposal squad joined for the first time in Pakistan
The bomb disposal squad joined for the first time in Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत की 29 वर्षीय राफिया कासिम बेग बम निरोधक दस्ते (बीडीयू) में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं। इस प्रांत में निरंतर आतंकी हमले होते हैं। राफिया सात साल पहले बतौर कांस्टेबल पुलिस बल में शामिल हुई थीं।

वह 15 दिनों के प्रशिक्षण के बाद बीडीयू में अपनी सेवा देंगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, राफिया नौशेरा के स्कूल ऑफ एक्सप्लोसिव हैंडलिंग के 31 पुरूषों के सदस्यों के साथ प्रशिक्षण हासिल करेंगी।

इस वजह से शामिल हुई –
अपने प्रशिक्षण के दौरान वह बमों के प्रकार, उनकी पहचान और उनको निष्क्रिय करने के तरीकों के बारे में सीखेंगी। बेहद शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखने वाली राफिया ने कहा कि सात साल पहले एक सत्र अदालत के निकट हुए विस्फोट के बाद उन्होंने बीडीयू में शामिल होने का फैसला किया।

अंतरराष्ट्रीय संबंध में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने अर्थशास्त्र में भी स्नातकोत्तर किया। उनको कई बड़ी कंपनियों में नौकरी के प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने पुलिस बल में शामिल होने का फैसला किया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी अकसर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले करते हैं। पुलिस बल में नियुक्ति के बाद रफिया को पेशावर के अदेजई, मिचनी और सलमान खेल जैसे इलाकों में ट्रेनिंग के लिए जाना पड़ा था। ये इलाके रेड जोन घोषित हैं।