सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से रेवड़ लेकर आने वालों के खिलाफ लसाड़िया के चार बच्चों को बाल मजदूरी पर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
एएसआई रशीद अहमद ने बताया कि पाली से रेवड़ लेकर आने वाले लसाड़िया से गुजरने के दौरान इस क्षेत्र से चार बच्चों को अपने साथ मजदूरी पर लेकर चले गए थे। सामने आया है कि बरोलिया कादमा, अरनिया और बेड़ास निवासी इन बच्चों को माता-पिता की सहमति से लेकर गए थे।
मध्यप्रदेश में उज्जैन की कायथा थाना पुलिस ने गत दिनों दबिश देकर इन बच्चों को आजाद करवाया था और बच्चों को मजदूरी के लिए ले जाने वाले होनिया, मसराजी, सेनबी, पेमा निवासी पनोत पाली के खिलाफ बाल श्रम का मामला दर्ज किया था। मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से उदयपुर में रिपोर्ट भेजी गई और मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।