Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीनियों का मजाक उड़ा मुसीबत में फंसे कई चेन स्मोकर – Sabguru News
Home Entertainment चीनियों का मजाक उड़ा मुसीबत में फंसे कई चेन स्मोकर

चीनियों का मजाक उड़ा मुसीबत में फंसे कई चेन स्मोकर

0
चीनियों का मजाक उड़ा मुसीबत में फंसे कई चेन स्मोकर
The Chainsmokers Apologize For Dog Eating Joke During Interview in china
The Chainsmokers Apologize For Dog Eating Joke During Interview in china
The Chainsmokers Apologize For Dog Eating Joke During Interview in china

लॉस एंजेलिस। अमरीकी म्यूजिकल ग्रुप द चेनस्मोकर्स (डीजे-प्रोडक्शन) के सदस्य कुत्ते खाने को लेकर चीनी नागरिकों का मजाक उड़ाकर मुसीबत में फंस गए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के दोनों कलाकारों एंड्रयू टैगर्ट और एलेक्स पॉल ने सोमवार को ट्विटर पर सप्ताहांत में की गई अपनी चीन की यात्रा वाला प्रमोशनल वीडियो साझा किया।

अब हटाए जा चुके वीडियो क्लिप में एलेक्स और एंड्र्यू टैगर्ट एक चीनी पत्रकार को साक्षात्कार देते नजर आ रहे थे, जिसने पूछा कि क्या टूर के दौरान वह अपने कुत्ते को लाएंगे?

पॉल ने चीनी लोगों द्वारा कुत्तों को खाने का मजाक बनाते हुए कहा कि..मेरा मतलब अगर वह (कुतिया) कहीं आ सकती है तो मैं उसे लाऊंगा, लेकिन मैं नहीं जानता कि मैं उसे चीन ला पाऊंगा या नहीं।

इसके बाद वह और टैगर्ट हंसने लगे, जबकि कैमरे की ओर देख रहा साक्षात्कारकर्ता इस जवाब से हैरान रह गया। प्रंशसकों ने इस नस्लीय मजाक पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह कोई अपराध नहीं, लेकिन अगर वे नस्लीय मजाक वाला वीडियो पोस्ट कर सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि बंद दरवाजों के पीछे वे क्या कहते होंगे।

एक अन्य ने लिखा कि यह घृणास्पद है कि चेनस्मोकरों ने एक एशियाई साक्षात्कारकर्ता के सामने एशियाई लोगों द्वरा कुत्तों को खाए जाने का नस्लीय मजाक बनाया।

लोगों द्वारा लताड़े जाने के बाद चेन स्मोकरों ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि हमने वीडियो यह दर्शाने के लिए पोस्ट किया था कि हम चीन और अपने चीनी प्रशसंकों को कितना प्यार करते हैं। हम जानबूझकर अपने प्रशंसकों को परेशान करने के लिए कुछ भी नहीं करेंगे और अगर हमने किसी का अपमान किया है तो हम माफी मांगते हैं।