

मुंबई। ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता एडी रेडमायने अभिनीत ‘द डेनिश गर्ल’ अगले साल 15 जनवरी को भारत में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म की कहानी एक ट्रांसजेंडर की सच्ची कहानी पर आधारित है।
डेविड इबेरश्राफ की ‘द डेनिश गर्ल’ किताब पर आधारित इस फिल्म में लिली एल्बे और गेरडा बेगेनर रेडमायने और एलिसिया विकांडेर एक्स मचिना के जीवन पर एक उल्लेानीय प्रेम कहानी को दिखाया गया है। ‘द किंगस स्पीच’ और ‘लेस मिजजरेबल’ के निर्देशक टॉम हूपर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
72 वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मुख्य प्रतिस्पर्धा खंड, 2015 टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के स्पेशल प्रजेन्टेशन खंड और हाल ही में भारत के अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव इफी में इसका प्रीमियर किया गया था।