नई दिल्लीः अक्सर लोग सोचते हैं कि कुछ ऐसा हो जाए जिससे वर्कआउट भी ना करना पड़े और वे फिट भी रहें। कुछ लोग ठीक ऐसा ही वजन कम करने के बारे में सोचते हैं कि कोई ऐसी पिल आ जाए जो बिना मेहनत के वजन कम कर दें। अब ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: बिना किक बिना सेल्फ के बाइक स्टार्ट करे
जी हां, अब सचमुच ऐसी पिल आ गई है जिसे ‘एक्सरसाइज पिल’ (exercise pill) के नाम से जाना जा रहा है। जानिए, क्या खास बात है इस पिल की।
जियो ऑफर के बारे में आप लोग ये पांच बातें नहीं…
क्या खास बात है इस पिल की
एक्सरसाइज पिल से आप बिना एक्सरसाइज के ना सिर्फ तंदरुस्त रह सकते हैं बल्कि अपना वजन भी आसानी से कम कर सकते हैं। बस इसके लिए खानी होगी आपको रोजाना एक गोली।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: देखे हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए टॉप 10 हॉट गैजेट
कैसे काम करेगी ये पिल
शोधकर्ताओं के मुताबिक, दौड़ने के दौरान एक्टिव होने वाले जीन को कुछ कैमिकल्स के जरिए बैठे-बैठाएं भी एक्टिव किया जा सकता है। ऐसा एक्सरसाइज पिल से किया जा सकता है। एक्सरसाइज पिल ना सिर्फ वजन कंट्रोल करेगी बल्कि ये हार्ट डिजीज़, टाइप 2 डायबिटीज, पल्मोनरी डिजीज़ और कई अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स से निजात दिला सकती है।
Health Tips: गर्मियों में स्वास्थ के लिए लाभकारी रहेगा इनका सेवन
क्या कहना है एक्सपर्ट का
अमेरिका के सैन डियागो के साल्क इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता और प्रोफेसर वेवी फन का कहना है कि जिस तरह रनिंग से कुछ खास जीन को एक्टिवेट किया जा सकता है, ठीक उसी तरह से पिल के जरिए भी उन्हीं जीन को एक्टिवेट किया जा सकता है। रनिंग के दौरान जो फायदे होते हैं वही पिल के जरिए भी होंगे।
सुंदरता को और बढ़ाना हैं तो इन फलों का सेवन करें
कैसे की गई रिसर्च
‘सेल मेटाबॉलिज्म’ जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च में पाया गया कि एक्सरसाइज पिल में जो कैमिकल कंपाउंड है उसे GW1516 (GW) के नाम से जाना जाता है।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: देखे दुबई के रिच छात्रों के लिए 10 सबसे बहेतरीन कारें
इस स्टडी में चूहों पर एक्सपेरिमेंट किया गया। रिसर्च में ये भी देखा गया कि 270 मिनट ट्रेडमिल पर चलने और इस पिल को खाने के बाद दोनों ही कैटेगिरी में किसमें क्या बदलाव हुआ।
यूँ बनाएं पम्पकिन एंड पीनट बटर सूप
रिसर्च के नतीजे
रिसर्च के नतीजों में देखा गया कि पिल के इफेक्ट से चूहों के 1000 जीन में बदलाव हुआ। हां जीन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई और ना ही उनके सिम्टम्स में कुछ बदलाव आया. इतना ही नहीं, रिसर्च में ये भी सामने आया कि दोनों ही कैटेगिरी में ब्लड शुगर लेवल एक जैसा था।
HOT NEWS UPDATE VIDEO:2017 में क्रिकेट के बहुत ही रोमांचक क्षण
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE