Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
GANGOTRI NATIONAL PARK | हिमालय की ऊंची छोटी पर बसा गंगोत्री नेशनल पार्क है बेहद खूबसूरत
Home Latest news हिमालय की ऊंची छोटी पर बसा गंगोत्री नेशनल पार्क है बेहद खूबसूरत

हिमालय की ऊंची छोटी पर बसा गंगोत्री नेशनल पार्क है बेहद खूबसूरत

0
हिमालय की ऊंची छोटी पर बसा गंगोत्री नेशनल पार्क है बेहद खूबसूरत
The Gangotri National Park, situated on the high hill of the Himalayas is very beautiful

The Gangotri National Park, situated on the high hill of the Himalayas is very beautiful

सबगुरु न्यूज़: उत्तराखंड के हिमालय की ऊंची छोटी पर बसा वन्यजीवन अभ्‍यारण्‍य जो गंगोत्री नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान है गंगोत्री नेशनल पार्क, बर्फीली पहाडियों, ऊंचे पर्वत, और घने जंगलो से घिरा हुआ है गंगोत्री नेशनल पार्क 23,000 स्‍क्‍वायर किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है जो हिमालय के राष्‍ट्रीय उद्यान समुद्र तट से 1800 से 7000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है|

क्या आपको पता हैं मृत्यु के बाद क्या होता हैं….? जाने

उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है, देवभूमि से मतलब होता है, देवो की भूमि इस स्थान में प्राकृतिक सुंदरता है, उत्तराखंड में देवदार, ताड़ और रोडोडेंड्रन के घने जंगल है और उनके साथ हिमालय के ऊंचे पर्वत दिखाई देते है ऐसे में वहां का सफर करना काफी रोमांचक भरा होता है|

नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपलोड करा अपना ये हॉट वर्कआउट

इस नेशनल पार्क में पौधों, पक्षियों और जानवरों की अलग-अलग विदेशी प्रजातियां देखने को मिलेंगीं स्‍नो लैपर्ड, मस्‍क डियर, ब्राउन बियर, ब्‍लू शीप जैसी कई प्रकार की प्रजाति के जानवर इस नेशनल पार्क में है|

HOT VIDEO: देखिये नेहा शर्मा का सबसे हॉट वीडियो

कई नदियां तो नेशनल पार्क के अंदर भी बहती है सर्दी के टाइम पर यह रहने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, यहाँ बर्फ पड़ने पर 6 महीने के लिए गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए जाते है गंगोत्री नेशनल पार्क जाने के लिए सबसे आसान तरीका, सबसे पहले देहरादून आये, जो गंगोत्री से 300 किमी की दूरी पर स्थित है यह से आप टेक्सी करके आसानी से जा सकते है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE