Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राज्यपाल ने ‘गीता रहस्य’ तो सीएम ने ‘द हिडन लाइफ आॅफ ट्रीज‘ भेंट की - Sabguru News
Home Latest news राज्यपाल ने ‘गीता रहस्य’ तो सीएम ने ‘द हिडन लाइफ आॅफ ट्रीज‘ भेंट की

राज्यपाल ने ‘गीता रहस्य’ तो सीएम ने ‘द हिडन लाइफ आॅफ ट्रीज‘ भेंट की

0
राज्यपाल ने ‘गीता रहस्य’ तो सीएम ने ‘द हिडन लाइफ आॅफ ट्रीज‘ भेंट की

सबगुरु न्यूज उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर पहुंचने पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने मंगलवार को उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर बाल गंगाधर तिलक की कृति श्रीमद्भगवद् गीता रहस्य, खादी का रुमाल और गुलाब का पुष्प भंेट किए। जबकि, सीएम वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री को दिल्ली लौटते समय वन्यजीव विशेषज्ञ पीटर वोहलिबेन की लिखी ‘द हिडन लाइफ आॅफ ट्रीज‘ पुस्तक भेंट की।

इसके बाद उदयपुर में हुई सभा में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी.पी. चैधरी, केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सी.आर. चैधरी, राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री नंदलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत, पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा सहित राज्य मंत्री परिषद के सदस्य, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।

शाम को उदयपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होते समय प्रधानमंत्री को राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेंद्र गोयल, परिवहन मंत्री यूनुस खान, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी, मुख्य सचिव अशोक जैन, पुलिस महानिरीक्षक अजीत सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव पी.के. गोयल, उदयपुर के संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा व पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने विदाई दी।