Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इन रॉयल ट्रेन में सफर होगा और भी रॉयल - Sabguru News
Home Latest news इन रॉयल ट्रेन में सफर होगा और भी रॉयल

इन रॉयल ट्रेन में सफर होगा और भी रॉयल

0
इन रॉयल ट्रेन में सफर होगा और भी रॉयल

अमुमन घूमने का जब जिक्र होता है तो हम किसी डेस्टिनेशन को चुनते है। जहां प्राकृतिक नजारों के संग फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताया जा सके।

लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि ट्रेन की छुक छुक के जरिए ही घूमने के साथ ही रॉयलटी का एहसास हो तो। जी हां, आपकी यही इच्छा पूरी करती है भारतीय रेल विभाग की रॉयल ट्रेन्स, जिन्हें खासतौर पर पर्यटकों को रॉयल फि​लिंग देने के लिए तैयार किया गया हैं।

इंडियन रेलवे कुछ बहुत ही बेहतरीन रॅायल ट्रेन सेवाएं दे रही हैं, जिनमें सफर करने कर आपको बिलकुल रॅायल फिलींग का एहसास होगा।

पैलेस ऑन विल्स

1983 में शुरू हुई पैलेस ऑन विल्स इंडिया के बहुत पुराने रॅायल ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन को शुरूआत करने का खास उद्देश्य राजपूत वंश और राजस्थान को दर्शाना था। इस ट्रेन में लगभग 14 कोच बने हुए हैं, जो आपको रॅायल महसूस कराएगी। इस ट्रेन में आपको दो बहुत ही बेहतरीन रेस्ट्रॉन्ट मिलेंगे “द महाराजा” और “द महारानी” जो बिल्कुल राजस्थानी लुक देते हैं।

रूट : यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधवगढ़, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुक और आगरा तक जाती है।

रॅायल राजस्थान ऑन विल्स

इंडियन रेलवे ने रॅायल राजस्थान ऑन विल्स टूरिस्ट के आराम के लिए बनाया है। इसे 2009 में शुरू किया गया था और यह बिल्कुल पैलेस ऑन विल्स जैसी है। स्वर्ण महल और शीश महल दो बेहतरीन डाइनिंग कार है।

रूट : यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवई माधोपुर, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा तक जाती है।

द गोल्डन चैरिओट

गोल्डन चैरिओट एक लक्जरी ट्रेन है जो साउथ इंडिया के कुछ जगहों को कवर करती है। पैलेस ऑन विल्स के सफलता के बाद इसकी शुरूआत की गई थी। इसमें लगभग 11 कोच है जो बहुत ही रॅायल लुक देती है। इस ट्रेन की देखभाल कर्नाटक स्टेट टूरिज्म और डेवलपमेंट की ओर से की जाती है। अक्टूबर-मार्च के बीच चलने वाली इस ट्रेन के दो रूट हैं।

रूट 1: बैंगलोर, मैसूर, नागरहोले नेशनल पार्क, हसन, होसपेट, हम्पी, चेन्नई, बादामी और गोवा।

रूट 2: बैंगलोर, चेन्नई, पॅान्डीचेरी, थन्जावूर, मदूरई और कोची।

महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस की शुरूआत 2010 में हुई, यह सेंट्रल और नार्थ-वेस्ट इंडिया को कवर करती है। महाराजा एक्सप्रेस को अक्टूबर-अप्रैल तक ऑपरेट किया जाता है और इसका मेजर लोकेशन राजस्थान है।

रूट : यह ट्रेन दिल्ली या मुंबई से शुरू होती है और आगरा जरूर जाती है।