सबगुरु न्यूज़ चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला गांव में नदी किनारे कुमावत समाज के नोहरे को अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया। इसे लेकर समाज जनों का आक्रोश फूट पड़ा।
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर भोपालसागर थाने के थाना प्रभारी पुलिस बले के साथ पहुंचे। भोपालसागर तहसीलदार, कपासन तहसीलदार, उपप्रधान भीमसिंह झाला व कई जनप्रतिनिधि भी आकोला थाने में पहुंचे।
ग्रामीणों व कुमावत समाज के लोगों के भारी आक्रोश के चलते आकोला थाने पर भीड़ जमा हो गई। अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटाया गया अतिक्रमण को लेकर कुमावत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसे लेकर तीन थाने आकोला, कपासन व मंगलवाड़ थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।