Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लौरेन के दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं ‘द रॉक’ – Sabguru News
Home Entertainment लौरेन के दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं ‘द रॉक’

लौरेन के दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं ‘द रॉक’

0
लौरेन के दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं ‘द रॉक’
The Rock Is About To Become A Father For The Third Time
The Rock Is About To Become A Father For The Third Time
The Rock Is About To Become A Father For The Third Time

लॉस एंजेलिस। अभिनेता ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन ने घोषणा की है कि उनकी साथी लौरेन हशियन उनकी एक और बच्ची को जन्म देने वाली हैं। हशियन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की। दोनों की पहले से ही 2 वर्षीया जैसमीन नाम की बेटी है।

जॉनसन ने क्रिसमस के पेड़ के सामने बैठी जैसमीन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक नोट लिखा है – यह एक लड़की है, जो बड़ी बहन बनने को बेताब है।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि जैसमीन के जरिए हम बड़ी घोषणा करना चाहते हैं। ये एक लड़की है। लौरेन और मैं इस आशीर्वाद के लिए बेहद आभारी हैं, क्योंकि इस वसंत हम अपनी दूसरी बच्ची का स्वागत करेंगे।

जैसमीन उसकी बॉस बनने और छोटी बहन को संभालने के लिए बहुत उत्साहित है। ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ के अभिनेता की पूर्व पत्नी डैनी ग्रेसिया से 16 वर्षीया एक और बेटी भी है।