मीरपुर। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई वोल्टेज मैच में एक भी छक्का नहीं लगा। यह टी-20 इतिहास में छठा मौका है, जब मैदान में उतरी कोई भी टीम छक्का नहीं लगा सकी।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस हाइवोल्टेज मैच में कुल 18 चौके लगे लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा। भारत ने 10 चौके लगाए जबकि पाकिस्तान की ओर से आठ चौके लगे।
भारत ने पाकिस्तान को 83 रनों पर समेटकर पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली।
भारत पहली बार ऐसे किसी मैच का हिस्सा बना, जिसमें उसकी ओर से एक भी छक्का नहीं लगा लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है।
इससे पहले, 2010 में कार्ड्रिफ में इंग्लैंड के साथ हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने 223 रन बनाए थे, लेकिन किसी भी टीम को ओर से एक भी छक्का नहीं लग सका था।
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर पहली बार टी-20 फारमेट में खेले जा रहे एशिया कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 45 रनों से हराया था।