आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
सबगुरु न्यूज़: हिमाचल प्रदेश में स्थित मलाना गांव विभिन्न पयर्टन स्थालों में से एक है।(VIDEO: SUNNY LEONE का नया मैनफोर्स कंडोम ADS) इस स्थान की सबसे खास बात ये थी कि इस गांव का अपना एक अलग कानून है।
गांव के रिति-रिवाज, कानून एवं सुंदरता बड़ी संख्या में पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करती है । आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 2500 की आबादी वाले इस गांव में अधिकतर लोगों का जीवन यापन पर्यटन द्वारा ही होता है।
लेकिन यदि आपने हाल फिल्हाल में यहाँ घूमने की योजना बनाई है(VIDEO: विराट कोहली के VIP शौक 600 रूपये प्रति लीटर पानी पीते है) तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। फिल्हाल इस गाव में देशी – विदेशी पर्यटकों के अवगमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पयर्टकों पर ये प्रतिबंध यहाँ के कुल देवता जमालू के आदेश पर लगाया गया है।
जी हाँ मलाना गांव के कुल देवता के आदेश अनुसार गांव में रहने वाला कोई भी नागरिक देशी-विदेशी पयर्टकों को अपने घर में नहीं रुकने देगा।(VIDEO: सपना चौधरी की कुछ घंटो की फीस देखिये)इसी के चलते यहाँ सारे गेस्ट हाउस एवं होटलस भी बंद कर दिए जाने की खबर है।
जानकारी के अनुसार गांव पुरातन देव परंपरा, प्राकृतिक सुंदरता तथा संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। देशी-विदेशी पयर्टकों का मलाना में आना तथा लंबे समय तक रुककर यहां की परंपरा एवं खूबसूरती का आनंद लेना एक पसंदीदा कार्य था।(VIDEO: स्कूल की लड़कियाँ जंगल में रोमांस करते हुए) परंतु इस खबर के बाद कुछ पर्यटको ने इसका विरोध किया है। वही गांव की संसकृति को बचाने के लिए यहां के स्थानीय निवासी देव घोषणा से सहमत है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE