चंडीगढ़। चंडीगढ़ की जानी मानी हस्तियों में शुमार थियेटर एज के संस्थापक जुल्फिकार खान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। खान पर 6 बच्चों के साथ दुष्कर्म करने के संगीन मामले का आरोप है।
गौरतलब है कि जुल्फिकार थियेटर से जुड़ी गतिविधियों में चंडीगढ़ के चर्चित चेहरों में शुमार हैं। जिन छह बच्चों ने यह आरोप लगाया है उनका कहना है कि वे और उनकी तरह कई अन्य बच्चे पिछले कई सालों से खान की धमकियों से सहमे रहे इसी वजह से आज तक यह खुलास संभव नहीं हो सका।
आज जबकि ये बच्चे बालिग हो गए हैं तो खान का यह सच सामने लाने की हिम्मत आयी। इन बच्चों ने सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट को शिकायत दी। बच्चों का मेडिकल कराया गया, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने जुल्फिकार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जुल्फिकार के खिलाफ अननैचुरल सेक्स (धारा-377) और जान से मारने की धमकी देने (धारा-506) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को आशंका है कि ऐसे और भी बच्चे हो सकते हैं जिनके साथ जुल्फिकार ने ऐसी हरकत की हो।
थियेटर एज में अभी करीब 60 बच्चे हैं। चंडीगढ़ स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को दी शिकायत में बच्चों ने कुछ फोटो और वीडियो भी दिए जिसमें जुल्फिकार की शक्ल तो दिखाई नहीं देती लेकिन जो जुल्फिकार को जानते हैं वे पहचान सकते हैं।
खान बच्चों को रुपयों, नया मोबाइल और लैपटॉप का लालच देकर जुल्फिकार उनको घर बुलाता था और उनके साथ यौन शोषण करता था। एसएचओ नरिंदर पटियाल ने बताया कि इस एनजीओ में कई बच्चे हैं। जांच की जा रही है कि उनमें से कोई और तो ऐसी ज्यादती का शिकार नहीं हुआ।
चंडीगढ़ स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन देवी सिरोही ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि एनजीओ चलाने वाले ऐसा कर रहे हैं। जुल्फिकार ने 1992 में स्ट्रीट चिल्ड्रन की हेल्प के लिए एनजीओ शुरू की थी। जुल्फिकार खान को 2007 में तारा चंद साबू एक्सीलेंस अवार्ड और कई अवार्ड मिल चुके हैं।