मुंबई। सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही यू ट्यूब पर छा गया। ट्रेलर के रिलीज होने के महज कुछ ही घंटो में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा।
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक छोटी सी बच्ची मुन्नी से जो पाकिस्तान की सरहद पार करके किसी तरह भारत में आ गई है और वो बोल नहीं सकती। क़िस्मत से मुन्नी की मुलाक़ात हो जाती है दिल्ली के पवन कुमार चतुर्वेदी यानि सलमान ख़ान से, उर्फ बजरंगी भाईजान सें
बजरंगी ठान लेता है कि वो मुन्नी को किसी भी तरह उसके पाकिस्तान में उसके घर छोड़कर आएगा मगर मुन्नी के पास ना तो पासपोर्ट है, ना ही वीज़ा। “हमारे पास पासपोर्ट नहीं है, ना वीजा लेकिन हम वादा करते हैं कि अब तो हम मुन्नी को उसके घर छोड़कर ही आएंगें
सलमान ने ट्रेलर से पहले ट्विटर पर हिदी,उर्दू में पोस्टर और एक पेंटिग भी अपने प्रशसंकों के साथ साझा किया था। ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जो काफी हिट था।
सलमान खान की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान और करीना मुख्य भूमिका में है। सलमान की कई फिल्मों के तरह ये फिल्म भी इस साल ईद में रिलीज होगी।