Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आमिर खान के घर चोरी, पत्नी के 80 लाख के गहने गुम – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood आमिर खान के घर चोरी, पत्नी के 80 लाख के गहने गुम

आमिर खान के घर चोरी, पत्नी के 80 लाख के गहने गुम

0
आमिर खान के घर चोरी, पत्नी के 80 लाख के गहने गुम
theft at Aamir Khan's house, kiran rao's diamond jewellery worth Rs 80 lakh stolen
theft at Aamir Khan's house, kiran rao's diamond jewellery worth Rs 80 lakh stolen
theft at Aamir Khan’s house, kiran rao’s diamond jewellery worth Rs 80 lakh stolen

मुंबई। आमिर खान जहां एक तरफ इन दिनों अपनी नई फिल्म दंगल के प्रमोशन में बिजी हैं, वही दूसरी ओर खबर मिली है कि उनके घर पर चोरी हो गई, जिसमें 80 लाख के गहने गायब बताए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। शिकायत के मुताबिक, आमिर के घर से उनकी पत्नी के जेवर गायब हैं, जिनकी कीमत 80 लाख के लगभग है।

शिकायत में घर के कुछ नौकरों पर शक जताया गया है। पुलिस ने इस शिकायत पर हरकत में आते हुए आमिर के घर पर काम करने वाले नौकरों की टीम से पूछताछ शुरु कर दी है।

इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही आमिर ने इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी है। मुंबई में आमिर खान बांद्रा के कार्टर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं।