सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ के आकोला कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक को रविवार रात चोरों ने निशाना बनाया। बैंक की खिड़की को कटर से काटकर चोर अंदर घुसे। बैंक के सायरन, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद उन्होंने स्ट्रांग रूम के साथ छेड़छाड़ की। चोर चोरी के लिए लाए गए गैस कटर व अन्य उपकरण मौके पर ही छोड़ भागे। सूचना के बाद आकोला पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक अधिकारी भी पहुंचे।
मौके से 5 गैस सिलेंडर तथा गैस कटर मिले हैं। सूचना के बाद बैंक के बाहर कस्बे के लोग एकत्र हो गए। बैंक कर्मी स्ट्रांग रूम नहीं खोल पा रहे हैं। चित्तौड़गढ़ से भी एसबीआई की टीम आकोला पहुंच गई है। स्ट्रांग रूम खुलने पर ही नुकसान का सही आंकलन हो पाएगा।