Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नवसारी में थेईस कंपनी के वॉचमेन को कामदारों ने पीटा – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad नवसारी में थेईस कंपनी के वॉचमेन को कामदारों ने पीटा

नवसारी में थेईस कंपनी के वॉचमेन को कामदारों ने पीटा

0
नवसारी में थेईस कंपनी के वॉचमेन को कामदारों ने पीटा
Theis company Watchman beaten by Kamdar
Theis company Watchman beaten by  Kamdar
Theis company Watchman beaten by Kamdar

नवसारी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित थेईस प्रिसीसन स्टील इंडिया कंपनी के वॉचमेन को सोमवार धरणा दे रहे कामदारों ने रोक कर उसके साथ मारपीट की। गंभीर रुप से घायल वॉचमेन को समीप के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

नवसारी तहसील के कबीलपोर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 स्थित थेईस प्रिसीसन स्टील इंडिया कंपनी के प्रबधन और कामदारों के बीच बोनस को लेकर विवाद चल रहा है। कंपनी के कामदार कंपनी बहार धरणा दे रहे हैं। सोमवार शाम कंपनी के मुख्य सीक्युरीटी गार्ड के तौर पर काम करते

व सूरत के पांडेसरा, गंगोत्री नगर निवासी शिवरामसींग मोहनसींग राजपूत अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान कंपनी के बहार धरणा दे रहे कामदारों में से दो कामदारों ने उसे रास्ते में नवसारी तालुका सेवा सहकारी संघ के पेट्रोल पंप के पास रोक लिया।

कामदारों ने शिवरामसींग से झगड़ा किया और वहीं पीछे से दूसरे कामदार ने पत्थर से उसके सर पर वार किया। जिसके बाद पांच कामदारों ने उसे रास्ते पर गिरा कर मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया। वापस इस रास्ते से पसार हुए तो जान से मारने की धमकी देकर सभी मौके से फरार हो गए थे।

उधर गंभीर रुप से घायल शिवरामसींग को सहकर्मियों ने समीप के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में शिवरामसींग राजपूत की शिकायत पर ग्राय पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है।

मारपीट मे गर्भवती महिला को मारने पर डीएसपी को ज्ञापन दिया

शहर के सब्जी मण्डी में 14 तारीख की रात को सब्जी वालों और वहा रहने वाले लोगो मे मारपीट होने पर ऐक गर्भवती के पेट पर लाते मारने पर उसकी हालत नाजुक हो गई पर पुलिस ने आरोपीयों को पकड़ कर छोडऩे पर महिला के सबंधियों ने जिला डी.एस.पी के न्याय की माग के साथ ज्ञापन दिया।

ज्ञापन जानकारी के अनुसार सब्जी मण्डी में गत 14 तारीख की रात को स्थानिक धनसूख और सब्जी वाले विकास, प्रकाश और श्याम अन्ना नाम के लोगो मे किसी बात पर झगड़ा होने पर मारपीट हो गई और मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और मामला शांत करवाया।

इस मारपीट में पूनम एपार्टमेन्ट मे रहने वाली धनसूख की बहन जो की गर्भवती थी वहा रहने आई थी इस झगड़ मे उसके पेट में हमलावरों ने लात घूंसे मार कर घायल कर दिया और परिवार के लोगों ने उसको पास के अस्पातल में पहुंचाया।

इस मारपीट का मामला सिटी थाने मे दर्ज कराने पर पुलिस ने सिर्फ प्राथमिकता दर्ज करके आरोपीयों को छोड़ दिया पर गर्भवती अभी तक अस्पताल में भर्ती है। और पुलिस ने कोई कार्यवाही तक नहीं की है। ईस मामले में न्याय पाने के लिए गर्भवती के परीवार जनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे कर आरोपीयों को पकड़ कर कार्यवाही की माग की है।