कुछ दिनों पहले अभय देओल ने बॉलीवुड के कुछ कलाकारों पर इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी कि बॉलीवुड के कलाकारों को रंग को लेकर डिस्क्रीमनेट करने वाले किसी भी फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। ऐसे में सोनम कपूर ने इस बात पर उन्हें करारा जवाब दिया था। इसी मुद्दे पर यामी गौतम की अलग राय है।
यामी खुद एक पॉपुलर और कई साल पुरानी व प्रतिष्ठित फेयरनेस कंपनी की ब्रांड अम्बेसडर हैं। ऐसे में उनकी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया काफी मायने रखती है। सो, इस बारे में यामी ने खुल कर अपने विचार रखे हैं। यामी ने सबसे पहले यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसी को करारा जवाब या पलट कर जवाब नहीं दे रही हैं। लेकिन, वह अपनी राय जरूर रखना चाहेंगी। उनकी राय यह है कि वह लाइफ में कभी भी किसी से भी प्रभावित नहीं हुई हैं|
बकौल यामी, मैंने अपनी लाइफ हमेशा अपने तरीके से जी है तो मैं यह हक किसी को भी नहीं देती कि मैं क्या करूं क्या नहीं यह कोई और मुझे बताये। यह मेरी अपनी चॉइस है, मेरी लाइफ है! मुझे इस बात में कोई शर्म की बात नहीं लगती कि मैं किसी ऐसे ब्रांड का हिस्सा हूं। लेकिन हां मैं भी रंगभेद के खिलाफ हूं। हां, मैं इस बात को गलत मानती हूं, अगर हम किस फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में यह दिखाने की कोशिश कर रहे हों, कि गोरा न होना पाप है या यह शर्म की बात है। अगर ऐसा करते हैं तो यह गलत होगा। रंगभेद या किसी भी तरह का भेदभाव बिल्कुल गलत है। यह हक किसी को भी नहीं है कि इस बात को लेकर कोई आपका मजाक उड़ाए।
यामी ने यह भी कहा कि सिर्फ ऐसा नहीं है कि मैं जिस ब्रांड से जुड़ी हूं, वह सिर्फ क्रीम ही बेचते हैं। वह ऐसे कई कैंपेन भी सोशल काउज के लिए करते हैं। तो मुझे उस बात का भी गर्व है कि मैं उससे जुड़ कर यह सब भी कर पा रही हूं। यामी ने यह भी कहा कि मीडिया में ये पहलू भी सामने आने ही चाहिए। यामी इन दिनों अपनी फ़िल्म सरकार 3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म में वह पहली बार निगेटिव किरदार में नजर आएंगी|