![माहिरा खान से स्पर्धा नहीं : मावरा हॉकेन माहिरा खान से स्पर्धा नहीं : मावरा हॉकेन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/hacon.jpg)
![there's no competition with Mahira khan says Mawra Hocane](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/maf.jpg)
मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हॉकेन का कहना है कि वह बॉलीवुड में माहिरा खान के साथ प्रतिस्पर्धा करने नहीं जा रही है।
मावरा और माहिरा एक साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मावरा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करेंगी। वहीं दूसरी तरफ माहिरा खान फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ अपना कैरियर शुरू करेंगी। मावरा का कहना है कि उनके और माहिरा के बीच किसी तरह की कोई स्पर्धा नहीं है।
मावरा ने कहा कि जब माहिरा का शो ‘हमसफर’ रिलीज हुआ था तब तो मैं अभिनेत्री भी नहीं थी। मैं उनको देखती थी। वह कमाल है। उनके साथ किसी तरह की कोई स्पर्धा नहीं। वह लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं। मुझे तो दो साल हुए हैं।
यह बड़ी बात है कि बॉलीवुड में हम दोनों एक साथ शुरूआत कर रहे हैं। मुझे उन पर गर्व है। यह शानदार रहेगा क्योंकि हम दोनों ही डेब्यूटेंट के तौर पर नामांकित होंगे। यह कमाल का अनुभव रहेगा।