Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
झील पर बसा ये शहर हैं बहुत खूबसूरत फील करेंगे हनीमून लाइफ – Sabguru News
Home Latest news झील पर बसा ये शहर हैं बहुत खूबसूरत फील करेंगे हनीमून लाइफ

झील पर बसा ये शहर हैं बहुत खूबसूरत फील करेंगे हनीमून लाइफ

0
झील पर बसा ये शहर हैं बहुत खूबसूरत फील करेंगे हनीमून लाइफ
In India, the world has its own attraction and place.

In India, the world has its own attraction and place.

जरूरी नहीं कि नई-नई शादी के बाद ही हनीमून मनाया जाए आप किसी भी उम्र में अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर निकल जाएं फिर देखिएगा आपकी बोरिंग लाइफ दोबारा खुशियों से भर जाएगी आज हम आपको यूरोप की एक ऐसी ही खास जगह के बारे में बता रहे हैं जो परियों की कहानी से कम नहीं है|

ये हैं गर्मियों की छुट्टियों में जाने के लिए सबसे अच्छी…

जगह बहुत खूबसूरत है यह स्लोवीनिया के उत्तर-पश्चिम में स्थित है यहां पर खूबसूरत पैराडाइस में अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का अलग ही मजा है इस जगह की खूबसूरती बिल्कुल परियों की कहानी की तरह खूबसूरत है हनीमून मनाने के लिए ब्लेड किसी मैजिकल प्लेस से कम नहीं है|

सीनियर सिटीजन संग ट्रेवलिंग, पहले ही करें पूरी प्लानिंग

आप पार्टनर के साथ प्यार के लम्हों की उम्र भर के लिए यादगार बनाना चाहते हैं| तो यह जगह बहुत अच्छी है ब्लेड झील पर बसा छोटा सा शहर इतना खूबसूरत है कि इसको जन्नत कहना गलत नही होगा आप कुछ समय शांति और सुकून के साथ बिताना चाहते हैं तो यूरोप की जगह आपके लिए दुनिया की सबसे बैस्ट जगह है|

ट्यूर प्लानिंग व होटल सिलेक्शन की कुछ वेबसाइट्स

यहा पर आप खूबसूरत लेक ब्लेड, ब्लेड कासल, ट्रिग्लाव नेशनल पार्क, एसम्पशन ऑफ मैरी पिल्ग्रिमेज चर्च ट्रैवल टिप के अलावा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं पथरीले पहाड और यहां पर मध्य युग में बना महल ब्लेड को और भी खास बना देता है अपने पार्टनर के साथ कुदरती नजारों के अलावा कायाक और रिवर राफ्टिंग के ऐडवेंचर का आनंद भी उठा सकते हैं यहां का सफर बेहद खास है इस जगह पर घूमने के बाद आप हर साल यहां आना चाहेंगे|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE